कमलेश
ईसानगर खीरी।धौरहरा तहसील क्षेत्र में एनएच 730 पर बहराइच बॉर्डर के जालिम नगर पुल के समीप सरयू नदी में आज सोमवती अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान दान कर रहे है । स्नान दान करने के बाद श्रद्धालु क्षेत्रीय शिव मन्दिरों सहित छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो रहे है । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका को लेकर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बैरिकेटिंग आदि करवाकर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद है। यही नहीं नदी के तट से लेकर पुल और हाइवे पर भी श्रद्धालुओं व कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात है ।
वैसे तो पूरे श्रावण माह क्षेत्र के जालिम नगर पुल के समीप सरयू नदी के तट पर भक्तों का तांता लगा रहता है। पर आज अमावस्या होने के चलते श्रद्धालु तट पर रात्रि विश्राम कर पवित्र सरयू नदी में स्नान दान करने के साथ ही आस पड़ोस के शिव मन्दिरों सहित छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ व बहराइच जनपद के बूढ़ेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जल अर्पण करते हैं । जालिम नगर पुल के समीप सरयू नदी में स्नान करने व जल भरकर पवित्र शिव मन्दिरों में अर्पण करने के लिए धौरहरा क्षेत्र ही नहीं पूरे खीरी जनपद सहित सीतापुर व बहराइच जनपद से श्रद्धालु आते हैं । सरयू नदी में स्नान कर श्रद्धालु आस पास के शिव मन्दिरों सहित बुढेश्वर नाथ मंदिर सहित छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में जल अर्पण करते हैं। इस बार सावन माह के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या होने के कारण सुबह से ही भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर तक करीब पचास हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व तहसील प्रशासन ने नदी में सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग आदि पहले से ही करवा दी है । नदी के तट पर धौरहरा सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में कोतवाल दिनेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी, खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक इंसाफ अली ,उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह , उप निरीक्षक प्रमीत कुमार , आरक्षी एकता शर्मा , आरक्षी रक्षा यादव , आरक्षी राहुल कुमार , रिकरुट उपनिरीक्षक सीतापुर से नारायण जी यादव , जीतेन्द्र कुमार ,पारस चौधरी , कुशल कुमार यादव एस आई ,मनीष कुमार तिवारी एस आई , नवनीत सिंह एस आई , एस आई अंकित उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान रात से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए तैनात हैं ।
इस बाबत सीओ पीपी सिंह ने बताया कि" नदी में बैरिकेटिंग आदि करवा दी गई है। नदी तट सहित हाईवे व पुल पर पुलिस बल को तैनात किया गया है । नदी तट पर आने वाले किसी भी श्रद्धाल को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ