आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पौधारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के पूर्ण किए जाने को लेकर लोगों द्वारा युद्ध स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर संविलियन विद्यालय बड़ागांव में विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ दर्जनों पौधों का रोपण किया साथ ही उनकी देखभाल की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक शमसुद्दीन व सहायक अध्यापक रवि कुमार गुप्ता ने बच्चों को वृक्षों से होने वाले फायदों की जानकारियां दीं। शिक्षकों ने बताया कि वृक्ष धरा के भूषण होते हैं जो प्रदूषण को दूर करते हैं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अभिषेक अग्रवाल, सहायक अध्यापक विक्रम जीत, सहायक अध्यापक विनोद व नरेंद्र मौर्या आदि स्टाफ मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ