Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महाराष्ट्र में सत्ता की साझेदारी के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों का तार-तार होना शर्मनाक:प्रमोद तिवारी



राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता ने खाने पीने की वस्तुओं में लगातार मंहगाई को लेकर बोला मोदी सरकार पर हमला

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता, स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि वह मंहगाई पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह असफल हो उठी है। वहीं उन्होनें महाराष्ट्र में ताजा सियासी घटनाचक्र के तहत भाजपा गठबंधन की राज्य सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर मची रार पर भी तंज कसा है।कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा देश की अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंचायी जा रही है। उन्होनें कहा कि इसका नतीजा आम तथा मध्यम वर्ग को खाद्यान्न तथा चौतरफा मंहगाई की मार से रोजी रोटी तक चलाने में परेशानी उठाने में देखा जा रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पेट्रोल तथा रसोई गैस की कीमत भाजपा सरकार मे थम न सकी। उन्होने कहा कि इस समय सब्जियों तथा दाल सहित खाने पीने की वस्तुओं की कीमतें तेज उछाल में आ पहुंची हैं। श्री तिवारी ने कहा कि सब्जियों मंे मंहगाई का औसत दोगुना से अधिक फीसदी आ पहुंचा है। दाल की कीमत में भी उछाल ग्यारह फीसदी से अधिक हो चुकी है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाजार के लडखडाने से किसान तथा व्यापारी दोनों परेशान हैं। उन्होनें कहा कि सरकार खेल के क्षेत्र में भी घुड़दौड़ तक में जीएसटी का जोखिम ले आयी है। वहीं राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर कडा हमला बोलते हुए कहा कि जनता की तकलीफ दूर करने की जगह मोदी सरकार महाराष्ट्र में सत्ता की साझेदारी को कलंकित होने से भी परहेज नही कर पा रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भोपाल में हालिया बयान दिया था कि विपक्षी गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में सत्तर हजार करोड़ के लुटेरों को वह जेल भेजेगी। उन्होनें कहा कि इसके विपरीत सत्ता के लिए साझेदारी के नाम पर पीएम के मुताबिक वहीं सत्तर हजार करोड़ के लुटेरे महाराष्ट्र में मंत्री बना दिये गये। श्री तिवारी ने तंज कसा कि महाराष्ट्र में अब मंत्रिपरिषद में विभागों के बंटवारे के लिए अंदरूनी रार सतह पर आ चुकी है। उन्होंने पीएम से पूछा कि क्या महत्वपूर्ण विभागों के लिए मंत्रिमण्डल में यह रार लूट का लाइसेन्स देने का वह एक और कलंकित इतिहास लोकतंत्र के नाम करने जा रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में मोदी सरकार की सह पर सत्ता के लिए भ्रष्टाचार का यह वीभत्स स्वरूप अक्षम्य अपराध का ही इतिहास लिखेगा। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता का यह बयान यहां गुरूवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे