Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शादी का रिश्ता लेकर आए दो व्यक्तियों ने परिवार को बनाया जहरखुरानी का शिकार, नकदी जेवर लेकर फरार



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में  जहरखुरानी का अनोखा मामला सामने आया।जहां शादी का रिश्ता लेकर आए अज्ञात युवकों ने परिवार को जहरखुरानी का शिकार बनाकर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पूरा मामला महेशगंज थाना के गरीबपुर गांव का है।परिवार के सभी 6 सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, दूर का रिश्तेदार बताकर शादी का रिश्ता लेकर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने रात में एक परिवार के 6 लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना लिया।भोजन में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिसके कारण परिवार के छह लोग अचेत हो गए. इसके बाद वह घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह घर के एक व्यक्ति को होश में आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की अचेतावस्था में परिवार के लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि महेशगंज थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव में अशोक गौतम के घर युवक खुद को दूर का रिश्तेदार बताकर शादी का रिश्ता लेकर आए थे। दोनों युवक दो दिन से ठहरे हुए थे और परिवार में घुल मिल गए. मंगलवार रात युवकों ने भोजन में कुछ ऐसा मिलाकर सभी को खिला दिया कि परिवार के सभी छह सदस्य अचेत हो गए।इसके बाद दोनों युवकों ने घर में रखे नगदी और जेवरात को समेटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घर आए अज्ञात युवकों को घर में भूत प्रेत की बाधा बताते हुए रात को घर में झाड़ फूंक भी किया। जहरखुरानी के शिकार शिव मूरत गौतम, अशोक गौतम, रौनक गौतम (9), निर्मला गौतम (34), आरती देवी (28), सोनाली गौतम (16) को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा का कहना है कि एक परिवार के 6 व्यक्ति अचेत अवस्था में घर पर मिले है। उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे