उमेश तिवारी
पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर के मामले में कई संवेदनशील सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे पहली बात यह कि आखिर वह चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत कैसे आ गई। क्या कोई अकेली महिला सरहद पार करने करने की हिम्मत जुटा सकती है या इसके पीछे कोई अन्य ताकत है। जिसकी तलाश करने के बजाय पुलिस व एजेंसियां केवल मोहब्बत की इंतहां मान रही है। इस मामले में यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं।
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए यह सहज नहीं लग रहा है कि कोई महिला अपने चार बच्चों को लेकर आसानी से सरहद पार कर भारत आ जाए। इस पूरे प्रकरण में तीन सवाल ऐसे है। जिन पर पुलिस विभाग के ही पूर्व अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है।
पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि यह मामला हनी ट्रैप कर जासूसी का लग रहा है और महिला का नारको टेस्ट कराया जाना चाहिए। ऐसे में ताो कोई पाकिस्तानी एजेंट प्यार मोहब्बत के नाम पर देश की सीमा में शामिल होकर जासूसी कर सकता है और यहां के लोग मोहब्बत मानकर उसपर विश्वास कर लें। यह इतना आसान नहीं है कि कोई इतने आसानी से सरहद पार कर राजधानी क्षेत्र में आ सकता हो।
इस पर केंद्रीय एजेंसियों को और भी अच्छे से जांच करना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए। इस पूरे प्रकरण में कई ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं जिनका जबाव अब तक स्पष्ट तरीके से किसी को नहीं मिला। पहला यह कि कोई महिला कैसे इतनी आसानी से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ सकती है। इसके बाद यह कि जांच एजेंसियों ने इतनी आसानी से पबजी मोहब्बत के नाम पर कैसे छोड़ दिया। एक और भी सवाल खड़ा हो रहा है कि जेल जाने के बाद पुलिस ने रिमांड लेने की याचिका क्यों नहीं दायर की। इससे लग रहा है कि स्थानीय पुलिस की तरफ से अनौपचारिक रूप से क्लीन चिट मिल गई है।
आईटी एक्सपर्ट महिला का एनसीआर में आना एक बड़ा खतरा
पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से जो महिला पबजी मोहब्बत के नाम पर एनसीआर में आई है। वह आईटी एक्सपर्ट है। ऐसे में इस पाकिस्तानी महिला का राजधानी दिल्ली के नजदीक आना एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस और एजेंसियों को यह पता करना चाहिए कि यहां तक आने में महिला की किसने मदद की और उसकी किन किन लोगों से बात की। आखिर उसने सिम क्यों तोड़ी। यह एक गंभीर मामला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ