पं बीके तिवारी
गोंडा: खलिहान के भूमि की पैमाइश करने गए लेखपाल व वादी पर विपक्षियों ने हमला बोल दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। मामले में पीड़ित के पुत्र ने स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में ऐलनपुर ग्रंट गांव निवासी संजय कुमार पुत्र श्रीनवरंग प्रसाद पाण्डेय ने कहा है कि रविवार संध्या पूर्व तहसील मनकापुर के लेखपाल अम्वकेश्वर प्रताप व निर्मल कुमार खलिहान की भूमि की पैमाइस करने के लिए गये थे मेरे चाचा बाबूलाल पुत्र राम निरंजन हल्का लेखपाल के साथ बैठकर अपने बरामदे में बातचीत कर रहे थे, इतने में मेरे पट्टीदार हौसला प्रसाद व रामप्रगट व रामभूल पुत्रगण राम चरित्र तथा दिग्विजय श्याम नरायन रामू तथा कुंअर आनन्द पुत्रगण रामभूल अपने-2 हाथो मे लाठी डंडा लेकर गाली देते हुए आये और मेरे चाचा बाबूलाल को मारने पीटने लगे। लेखपाल निर्मल कुमार तथा मेरे चाचा विनोद कुमार तथा मेरे पिता नवरंग प्रसाद तथा मै अपने चाचा को बचाने के लिए गया, विपक्षी लोग मिलकर हम सभी लोगो को मारने पीटने लगे। इन लोगो के मारपीट करने से मेरे चाचा बाबूलाल को चोट लगने के कारण बहोश होकर गिर गये। हम लोग जान बचाकर अपने घर के अन्दर घुस गये, तो यह सभी लोग मेरे घर के अन्दर घुस गये, घर के अन्दर घुसकर हम सभी लोगो को मारने पीटने लगे । हम सभी की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ कर आ गये । जिन्होनो हम लोगो को इन लोगों से बचाया है तब विपक्षी जान माल की धमकी देकर चले गये।वही इस जानलेवा हमले में लेखपाल निर्मल कुमार का सिर फट गया है , और वे गंभीर रूप से घायल हो गये।
मारपीट की घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया । पीड़ित परिजनों की माने तो जिला मुख्यालय रिफर घायल बाबूलाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मामले में पुलिस ने पीड़ित के पुत्र के तहरीर पर बल्बा,घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने , जानमाल की धमकी के आरोप में हौसिला प्रसाद पान्डेय ,राम भूल पान्डेय सहित सात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओ में मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ