Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एलबीएस कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध अध्यक्ष व शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा



शुरू हुआ रचनात्मक प्रतिरोध के अंतर्गत सत्याग्रह एवं दृगबंद आंदोलन

 सार्वजनिक स्तर पर अध्यक्ष, शिक्षक संघ और प्राचार्य आमने-सामने

अध्यक्ष, शिक्षक संघ ने दिया भरोसा, महाविद्यालयी समस्याओं के निराकरण के लिए रचनात्मक प्रतिरोध जारी रहेंगे।

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र अध्यक्ष, शिक्षक संघ, एलबीएस कॉलेज ने कॉलेज प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार के विरुद्ध सार्वजनिक स्तर पर मोर्चा खोल दिया है। महाविद्यालय परिसर में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के नीचे वे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रचनात्मक प्रतिरोध करते हुए सत्याग्रह एवं दृगबंद अनशन कर रहे हैं।


न्याय के लिए आंख पर काली पट्टी बांध कर किए जाने वाले इस अनशन एवं सत्याग्रह का कारण वे तमाम समस्याओं को बता रहे हैं।

     एलबीएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा प्राचार्य को महाविद्यालय स्तरीय समस्याओं के उन्मूलन हेतु दिए गए समस्त पत्रों में से अभी तक कोई संज्ञान न लिए जाने, विभिन्न मांग पत्रों के बावजूद संघ कार्यकारिणी को कभी भी वार्ता के लिए न बुलाने, गत वर्ष गांधी जयंती पर शिक्षक संघ द्वारा स्टाफ रूम को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने के लिए रचनात्मक प्रतिरोध करने के बावजूद प्राचार्य के द्वारा कोई कार्य न कराने, महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से लेकर प्रबंध तंत्र तक अनेक-कोणीय संघर्ष निर्मित करने, प्राचार्य द्वारा प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को गुमराह करने, प्राचार्य द्वारा अपने पद की गरिमा के विरुद्ध निरपेक्ष न रहकर शिक्षक संघ चुनाव में सक्रिय रूप से संलग्न होने, शिक्षक संघ निर्वाचन के पश्चात प्राचार्य पद की गरिमा एवं आचार संहिता के सर्वथा प्रतिकूल जाकर शिक्षक संघ के समानांतर संघ के कुछ सदस्यों की बैठक कर अध्यक्षता करने व निर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कराने, महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा अपने कार्य को छोड़कर एडमिनिस्ट्रेटिव पॉलिटिक्स करने, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में कई गुटों का निर्माण करना, जिसके परिणामस्वरूप महाविद्यालय की स्वच्छ छवि को आघात पहुंचाना जैसी समस्याएं शामिल हैं। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा हठधर्मिता के कारण शिक्षकों की समयबद्ध प्रोन्नति में बाधा डालने, महाविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिचय पत्र को निर्गत करने में हस्ताक्षर करने को लेकर प्राचार्य और सचिव प्रबंध समिति के आमने-सामने आने, प्राचार्य स्वयं द्वारा बनाए गए किसी भी नियम को मनमाने तौर पर कभी भी परिवर्तित कर देने सहित प्राचार्य के अप्रासंगिक एवं दूरदर्शी निर्णयों के अनेक उदाहरण हैं, जिसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।



प्रोफेसर जीतेन्द्र सिंह ने भी दिया समर्थन

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ, अयोध्या के महामंत्री प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि एलबीएस डिग्री कॉलेज के शिक्षक संघ अध्यक्ष द्वारा शिक्षक हितों हेतु चलाये जा रहे किसी भी आंदोलन, चाहे वह प्राचार्य, प्रबंधन, विश्वविद्यालय व शासन स्तर पर कहीं के लिए हो, मैं तन-मन-धन से साथ हूं। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष के इस सत्याग्रह एवं दृगबंद आंदोलन में मेरा पूर्ण समर्थन है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से आज मुख्यालय से बाहर हूं, अस्तु सशरीर उपस्थित होकर प्रतिभाग नहीं कर पाया हूं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे