अशफाक आलम
खोड़ारे गोंडा: कहा जाता है कि प्यार पर जितना भी पहरा लगाया जाता है प्यार उतना ही गहरा होता जाता है । फिर इश्क का सुरूर कुछ इन सवार होता है कि वह सारे नाते रिश्ते छोड़कर हद से आगे निकल जाता है । ऐसा ही एक मामला गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र में देखने को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार खोडारे थाना क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की से गांव के एक युवक से 1 साल पूर्व प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। अड़ोस पड़ोस के होने से दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे। लेकिन दोनों को छुप-छुपकर मिलना गवारा नहीं हुआ और लगभग 2 माह पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत प्रेमिका अपने प्रेमी संग नौ दो ग्यारह हो गई।
लड़की के गायब होने के उपरांत परिजनों ने अपने पुत्री की खोजबीन शुरू कर दी। तब सामाजिक व परिवारिक दबाव के चलते प्रेमी प्रेमिका के हौसले टूट गए और प्रेमी अपने प्रेमिका को रात में लाकर उसके घर छोड़ दिया। लेकिन दोनों में प्रेम की चिंगारी धधकती रही और प्रेमिका अपने प्रेमी संग 14 जुलाई की रात फिर से फरार हो गई। लोक लज्जा के भय से प्रेमिका के परिजनों ने लड़की की खोजबीन जारी रखी, लेकिन थक हार कर दो दिन बाद अंततः पुलिस का दरवाजा खटखटाया, मामले में पुलिस ने गांव निवासी आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।
दर्ज कराए गए मुकदमे में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि गांव निवासी युवक ने 14 जुलाई के मध्य रात्रि पूर्व आशनाई व हरामकारी हेतु बहला पुसलाकर भगा ले गया है। हम लोग लोकलाज़ के भय से अपनी लड़की को तलाश कर रहे थे किन्तु मेरी लड़की का पता नहीं चला । आरोप है कि इसके पहले भी विपक्षी लड़की को गायब कर चुका था तब लड़की की इज्जत जाने के डर से थाने पर सूचना नहीं दिया था ।
वही मामले में थानाध्यक्ष विद्या सागर पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ