वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ ;महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुलो के उन्मुखीकरण के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड प्रतापगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रयागराज प्रोफेसर डॉ धनंजय यादव ने किया । संकुल शिक्षकों का संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है प्रलय एवं निर्माण उसकी गोद में पलते हैं समस्त शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। और उन्होंने कहा कि शिक्षा की प्यास बच्चों में होनी चाहिए यह प्यास शिक्षक ही पैदा कर सकते है । चतुर्थ दिवस की कार्यशाला मे सदर, बाबा बेलखरनाथ धाम, शिवगढ़,बिहार ब्लॉक के शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डाइट /उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक ही हमारे समाज के मार्गदर्शक हैंl शिक्षक संकुल हमारे संपूर्ण मिशन के आधारशिला हैं और आपकी तत्परता ही इस मिशन को निर्धारित समय में सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। हमने सदैव आपको गुरु ही समझा है और इसलिए हमें विश्वास भी है कि प्रदेश का अगर कोई पहला जिला निपुण बनेगा तो वह जनपद सर्वप्रथम प्रतापगढ़ ही होगाl कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती गर्विता ओझा द्वारा किया गया ।कार्यशाला में सत्रों का संचालन एसआरजी टीम द्वारा किया गया ।इस कार्यशाला में बी ई ओ सुशील त्रिपाठी, रिचा सिंह, सिया राम चौरसिया डायट प्रवक्ता विवेक तिवारी, जितेंद्र यादव, डॉक्टर सतीश, करुणेश शुक्ला, सुचिता त्रिपाठी, नूर फातिमा, शिव बहादुर, ए आर पी धर्मेंद्र ओझा, शशांक डॉक्टर सिंह, राजीव, डी एल एड छात्र रिचा मिश्रा, रिचा पांडे, दीपाली,रिचा,शिवबहादुरआदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ