वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिले में हरियाली लाने व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से साकेत गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज के परिसर से जे0 पी0 श्रीवास्तव जिला वनराजि अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वृक्षारोपण के लिए जागरूकता रैली को रवाना किया।रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया रैली गायघाट रोड होते हुए शहीद उद्यान के सामने से अंबेडकर चौराहे पर एक सभा के रूप में समाप्त हुई। जिसमें श्री मो0 मुअज्जम उप प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा छात्राओं को इस संकल्प के साथ पौध दिए गए की छात्राएं इसे अपने घरों के आसपास रोपित कर संरक्षित करें। रैली के अंत में छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर हरे-भरे स्वस्थ प्रतापगढ़ बनाने के लिए जनमानस को जागृत किया।
"वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं", "आओ हम सब वृक्ष लगाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं", "पर्यावरण की रक्षा, दुनिया की सुरक्षा", "पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से नाता तोड़ो", "पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान"' आदि नारों के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर एवं समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने पौध वितरण कर संकल्प भी दिलाया और कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक एक पौध रोपित कर जिले में हरियाली लाने व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से दूसरों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें।महाविद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने छात्राओं को पौध देकर वृक्षारोपण को जीवन शैली का अंग बनाने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सतीश सिंह, अजमत अली, राहुल मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र मौर्या क्षेत्रीय वनाधिकारी, आशीष कुमार सिंह डिप्टी रेंजर, विजय प्रताप सिंह वन दरोगा, विनोद, राजेश वनरक्षक, डॉ अनीता पांडे, श्रीमती प्रभा भारती, आदर्श कुमार, छोटेलाल, विवेक कुमार, मनोज, आशीष, ज्योति सिंह, आरती श्रीवास्तव, रेखा उमरवैश्य, सुधा अग्रवाल, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, अनीता त्रिपाठी, प्रतिभा मिश्रा, रईस अहमद, संजय पांडे, विनय सिंह, फिरोज जमील, हेमंत कुमार वर्मा, हरिओम दुबे, अच्युत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ