राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों की जन्मदिन पर प्रमोद को मिली बधाई को लेकर मगन हुए समर्थक
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। संसद के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में प्रतापगढ़ का सियासी रूतबा इस बार बढ़ा दिखेगा। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं राज्यसभा मंे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के हाथों उन्नीस जुलाई बुधवार को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों की कमान दिखेगी। मंगलवार को यह जानकारी होने पर यहां कांग्रेसियों तथा समर्थकों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे दिखे। बीस जुलाई से संसद के दोनों सदनों का सत्र शुरू होने को लेकर इसके निर्बाध संचालन के लिए होने वाली सर्वदलीय बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी बैठक में समूचे विपक्षी दलों का अभिमत रखने के लिए अधिकृत हुए हैं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के अनुभवों को देखते हुए पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने संसद सत्र में समान नागरिक संहिता, दिल्ली सरकार से जुड़े अध्यादेश, भारत चीन सीमा तनाव आदि अहम राष्ट्रीय मसलों पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के समक्ष विपक्ष का मजबूती से पक्ष रखे जाने का बड़ा भरोसा जताया है। प्रतापगढ़ से राष्ट्रीय राजनीति पहली बार राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता की ताजपोशी से प्रमोद तिवारी ने एक बार फिर जिले का सियासी दबदबा भी कायम किया है। ऐसे में विपक्षी एकता की मुहिम के बीच संसद सत्र को लेकर छोटे बड़े विपक्षी दलों के भी एजेण्डे को साधने की प्रमोद तिवारी की महारत को देख सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का प्रतिनिधित्व जिले के राज्यसभा सदस्य के हाथों होने की जानकारी समर्थकों के मन में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि की चर्चा का रूप लिए हुए है। इधर हाल ही में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के जन्मदिन को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी बधाई पत्रों को देख कैम्प कार्यालय पर जमा कांग्रेसियों को लगातार प्रमोद तिवारी के बढ़ते सियासी कद को लेकर मगन देखा गया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भेजे गये शुभकामना संदेश में प्रमोद तिवारी के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रहित में अनुभवशील सार्थक नेतृत्व की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ