रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:मुजेहना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के प्रधान सूर्यपाल पाण्डेय ने अभी हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र दे कर आरोप लगाया था की परिषदीय स्कूल की वाल बाउंडरी निर्माण का भुगतान तकनीकी सहायक द्वारा इसलिए रोका है।
क्योंकि वे समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं यही नही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा की तकनीकी सहायक बंशीधर पाठक द्वारा जन प्रतिनिधियों की सिफारिश मांगी जा रही है। इस खबर को प्रमुखता से चलाये जाने के बाद खलबली मची तो पता चला की जिस ग्राम प्रधान से तकनीकी सहायक पर आरोप लगाया है वह खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त है, स्कूल की वाल बाउंडरी निर्माण में पीले ईंटो का प्रयोग घटिया निर्माण सामाग्री की शिकायत ग्रामीणों द्वारा पूर्व में की गयी थी, खराब गुणवत्ता एक विडियों भी सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है, जिस पर अधिकारियों ने जांच के बाद निर्माण रुकवाया था।
अब जब निर्माण की क्वालिटी ही खराब है तो ग्राम प्रधान ने तकनीकी सहायक पर ये आरोप क्यों लगा दिया, इससे यह साफ़ जाहिर होता है की अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए ग्राम प्रधान सूर्यपाल पाण्डेय ने टी.ए बंशीधर पाठक जबरन प्रेशर बनाने के लिए उनकी शिकायत की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ