रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: आधा दर्जन से अधिक दबंगों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान ने खेत में काम कर रहे पति पत्नी पर धावा बोल दिया जिससे पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया चौबे के मजरे अहिरन पुरवा निवासी जगतनरायन पुत्र लच्क्षी प्रसाद ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बटाई खेती करता है। गांव निवासी राम अवध की पत्नी ने पीड़ित से खेत में बीज बोने को कहा था जिसकी बुवाई कर वह अपने खेत में बीज की बुवाई करने के लिए बीज लाने घर चला गया। इस दौरान पीड़ित की पत्नी गाय चरा रही थी की उन्हें अकेली पाकर राम भवन की पत्नी ने यह कहा कि तुम्हारे पति राम अवध के पत्नी के खेत में बीज क्यों हुए हैं? इसी बात को लेकर गाली गुप्ता देने लगी। दोपहर बाद बीज लेकर घर से खेत पहुंचा तो देखा कि पीड़ित के पत्नी को राम भवन की पत्नी गाली गुप्ता देते हुए चप्पल से मार रहे हैं। इस दौरान हाथ में दांत भी काट लिया।
प्रधान ने बोला हमला
आरोप है कि हो रहे झगड़े को जब पीड़ित छुड़ाने लगा तो इसी दौरान ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों वपरिवार सहित
मौके पर लाठी डण्डा लेकर आये । ललकारा और कहा कि मारो, विपक्षीगण एक राय होकर पीड़ित को जान से मार डालने की नियत से गन्दी गन्दी गाली देते हुए लात मूका थप्पड़ ये मारने लगे । कि इसी दौरान वृजेश ने लाठी से पीड़ित के बायें तरफ पेट में मार दिया। पीड़ित की पत्नी व पुत्री जब बचाने दौड़ी तो उन्हे भी दबंगों ने पीटा । हल्ला गुहार शंकर तब तक गांव के लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव किया।
मुकदमा दर्ज
पीड़ित की शिकायत पर देहात कोतवाली पुलिस ने गांव निवासी ग्राम प्रधान जवाहिर प्रधान के भाई बृजेश पुत्र राम दरस, विश्वनाथ एवं निबरू पुत्र जवाहिर, अंकित पुत्र बृजेश, सुनील पुत्र नूरा, और रामभवन के पत्नी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ