Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चार शातिर डकैत गिरफ्तार,भारी मात्रा में चोरी का माल व असलहे हुए बरामद, जानिए कैसे घटना को अंजाम देते थे शातिर



कमलेश

लखीमपुरखीरी जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधों पर रोक लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीओ धौरहरा की अगुवाई में थाना ईसानगर,खमरिया व एसओजी की गठित संयुक्त टीम ने मंगलवार को डकैती की योजना बनाते समय चार शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी लूट का सामान समेत अवैध असलहे व कारतूसे भी मिली। जिसने पूछताछ में पता चला कि वह घरों की रेकी कर घटना को अंजाम देकर चोरी किये गए माल को बराबर बराबर बांट लेते थे।

सीओ धौरहरा पीपी सिंह की अगुवाई में थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी व खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की देखरेख में पुलिस व एसओजी की गठित संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिंगावर के पास डकैती की योजना बना रहे आरिफ खा निवासी शेखन पुरवा कोतवाली धौरहरा, दंगल सिंह  निवासी खमरिया कला,नफीस अहमद व जयपाल रस्तोगी निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर को पकड़ लिया,जिनके पास से क्षेत्र में कारित की गई घटनाओं में चोरी व लूट किया गया सामान जिसमें 5 जोड़ी पायल,2 चैन,2 मंगलसूत्र,2 अंगूठी,1 मांग टीका,बाली 1 जोड़ी,1 नथुनी, 1जोड़ी झाला,23 बिछिया,1घड़ी,साड़ी ब्लाउज कपड़ा 3 समेत तीन अवैध तमंचा व कारतूस समेत लोहे की रॉड व पेशकश बरामद हुआ वही हुए खुलासे के बाद सभी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। इस दौरान इनको पकड़ने में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,विद्या सागर,सुनील तिवारी,कृष्ण कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस के जवानों के साथ एसओजी टीम के उपनिरीक्षक विजय यादव,सिपाही ओम मिश्रा,परमिंदर व विक्रांत चौधरी व चालक संजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।


घरों की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे शातिर

मंगलवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा पकड़ने गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले घरों की रेकी कर लूट या चोरी की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने के बाद चोरी किये गए माल को आपस मे बराबर बराबर बांट लेते थे। जिसमें दंगल सिंह निवासी खमरिया कला थाना ईसानगर अहम भूमिका निभाता था।



चारों अपराधियों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें है दर्ज

सिंगावर गांव के पास डकैती की योजना बनाते समय पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर अपराधी आरिफ़ खां निवासी शेखनपुरवा कोतवाली धौरहरा,दंगल सिंह निवासी खमरिया कला,नफीस अहमद व जयपाल रस्तोगी निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें ईसानगर थाने में संगीन धाराओं में दर्ज है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे