आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।वन महोत्सव के मौके पर शासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत मियावाकी पद्धति से बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल पलिया द्वारा शनिवार को एक हजार पौधों का रोपण किया गया। पांच जुलाई से लगातार चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम में अब तक लगभग दो हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान ने कहा कि सभी के जीवन के लिए वृक्ष अत्यंत आवश्यक है, वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्षों के लगातार हो रहे कटान से ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। ऐसे में यूनिट हेड ने सभी किसानों व आम नागरिकों से आवाह्न करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी पलिया, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे, सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव राजेश कुमार सिंह, चीनी मिल के राजीव तोमर, हरीश ज्याला, केके दीक्षित, मनोज मिश्रा, ओंकार नाथ कुशवाहा, सतीश श्रीवास्तव, प्रवीन कोखर, रवि उपाध्याय, सोहेल अनवर, वैभव सिंह, प्रभाकर गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ