Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारतीय व्यापारियों के साथ नेपाली सांसद ने किया बैठक, निराकरण का दिलाया भरोसा



उमेश तिवारी

महराजगंज: मित्र राष्ट्र नेपाल नवलपरासी क्षेत्र दो के प्रतिनिधि सभा सांसद भारतीय सीमा पर ठूठीबारी स्थित रैन बसेरा में भारतीय व्व्यायापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया और उनके साथ पार्टी के जनपद स्तरीय नेताओं की टीम भी रही।

मिली खबर के मुताबिक ठूठीबारी स्थित रैन बसेरा में शनिवार के दिन नेपाल नवलपरासी क्षेत्र संख्या दो प्रतिनिधि सभा सांसद और पूर्व आईजी तथा कानून मंत्री ध्रुव बहादुर प्रधान को भारतीय क्षेत्र के व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों से मिले स्वागत से अभिभूत  उनकी पूरी टीम काफी खुश दिखी ।

सांसद प्रधान ने इस मौके पर कहा कि आप सभी के स्वागत और प्यार को हम कभी नहीं भूला सकेंगे I उन्होंने कहा कि सदियों से नेपाल भारत का सांस्कृतिक, धार्मिक के साथ रोटी बेटी का अटूट संबंध रहा है और रहेगा। किसी भी समस्या से हमारे सम्बंधो पर असर नहीं पड़ने वाला है I हम मिलजुलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगे I अभी के जो हालात नेपाल भंसार की तरफ से पैदा हुई है उससे किसी भी व्यापारी भाई को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। समस्याओं से हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। ठूठीबारी के व्यापारी अजय जायसवाल ने कहा कि नेपाल कस्टम के बदले रवैए से छोटे और मझोले किस्म के व्यापारी बहुत ही प्रभावित हो रहे है। जिससे सीमा क्षेत्र के व्यापारियों पर बुरा असर पड़ रहा है I जिस प्रकार से रोजमर्रा की जरुरत वाली चीजों पर जबरन कस्टम शुल्क थोपा जा रहा है I उससे व्यापारी परेशान है। सौ रुपए से ज्यादे के सामान पर कस्टम शुल्क लेना बेहद ही चिंता का विषय है। ऐसे में दोनों देश के रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है। वही समाजसेवी व व्यापारी अतुल रौनियार ने कहा कि महेशपुर में गाड़ियों का भंसार कराने के बाद परमिट के लिए बैरियहवा जाना पड़ता है। जिसके विषय में तमाम लोगों को जानकारी नहीं होती है। परमिट की सुविधा महेशपुर में कराने की मांग की। जबकि पाल्हीनंदन गांव पालिका अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता (बैजू) ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए इसके निराकरण के लिए सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा ।इस मौके पर ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर राप्रपा के जिलाध्यक्ष ओम बहादुर सिंह, सचिव हेम बहादुर थापा, उपाध्यक्ष किरन ज्ञवाली, नगर अध्यक्ष रामभवन यादव, जीत बहादुर गोसाई, दीपक श्रेष्ठ, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, राधेश्याम पांडेय, छेदी निगम, विनय पाण्डेय, संतोष जायसवाल, शम्भू, राम अचल गुप्ता, अवधेश मद्धेशिया, असलम, रमेश चौधरी, विजय पाण्डेय, अख्तर, वेद पाण्डेय, मनोज गौंड, राजकुमार, सुरेश साहनी,  लखी जायसवाल, श्रीलाल निगम, राकेश निगम, लाली सिंह, अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, अरुण थापा, विशाल, नवरत्न निगम, वीरेंद्र रौनियार, घनानंद जायसवाल, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे