पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव के दयालपुर गांव के सचिन व इन्द्रजीत पांडेय पुलिस महानिदेशक को शिकायत पत्र देकर बताया कि विदेश जाने व बीजा दिलाकर दो लाख चालीस हजार रूपए तीन लोगों ने ले लिया अब जब पैसे की मांग की जा रही है तो वह लोग टालमटोल कर रहे हैं जबकि हम सब भुखमरी के कगार पर है।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव के दयालपुर मजरे रहनेवाले सचिन पुत्र उमाशंकर पांडेय व इन्द्रजीत पांडेय पुत्र केशवराम पांडेय ने पुलिस महानिदेशक उप्र को शिकायत दर्ज कराकर बताया है कि थाना क्षेत्र के शाहपुर रहनेवाले मैं रफीक पुत्र शफीक व रफीक का बेटा तबरेज तथा खड़ौआ गांव निवासी मोहम्मद अजीज पुत्र हाजीउल्लाह के रहने वाले हैं इन लोगों ने सचिन व इन्द्रजीत के बेटे को विदेश भेजने के लिए वीजा बनाकर भेजने के नाम पर दो लाख चालीस हजार रुपए ले लिया और मलेशिया भेज दिया मलेशिया जाने पर पता लगा कि काम के वीजा के जगह पर टूरिस्ट वीजा देकर भेजा गया है मलेशिया में किसी तरह वह करीब 15000 रुपये लेकर किसी तरह वापस आये अब यह लोग ना तो फोन उठाते है और ना ही प्रार्थी को एक पैसा वापस हुआ अब हम सब दर दर की ठोकरें खा रहे हैं जीवन यापन में भी समस्या हो रही है इन्द्रजीत ने बताया कि इस घटना के बाबत कोल्हमपुर चौकी पर भी तहरीर दी थी पर स्थानीय चौकी के पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया केवल घुमाते रहे है इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना के बाबत जानकारी होने से ही इंकार कर दिया है पुलिस चौकी के इस कार्यशैली की लोग आलोचना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ