श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाने के समय समीप आने पर ब्लाक के ब्लाक डेवलेपमेंट अफ्सर सहित चयनित गांव के प्रधान सचिव सभी गांवों को चमकाने में लगे हैं गांवों में साफ सफाई सहित विभिन्न काम तेजी से हो रहा है इन कामों के निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी गांवों में निरीक्षण बाद हूटर बजाकर चलते नजर आये स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन बीडीओ जब गांव प्रवेश करते हैं तो हूटर बजाकर हनक दिखाते हैं बीडीओ का यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा का चौपाल आगामी 18जुलाई को प्रस्तावित है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक के अधिकारियों सचिव और प्रधान दिन रात एक कर रहे हैं इस दौरान गांवों में हुए विकास काम को तेजी से पूरा कराने तथा साफ सफाई कर बेहतर दिखाने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है रविवार को खंड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह परसापुरथनवा गांव जाकर विकास काम देखा और जिलाधिकारी के आगमन में कोई समस्या ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए पर जब गांव से निकलने लगे तब वह अपनी प्राइवेट गाड़ी में लगा हूटर तेजी से बजाकर निकल गये खंड विकास अधिकारी की गाड़ी में हूटर बजने पर गांव के व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब भी साहब गांव में आते हैं और जाते हैं तो हूटर बजाकर ही जाते हैं जबकि सरकार ने हूटर पर रोक लगा रखी है इस हूटर बजाने के बाबत खंड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह से उनके मोबाइल पर फोन मिलाकर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने ब्लाक मुख्यालय आकर मिलने को कहकर फोन काट दिया जबकि सीडीओ गोंडा के सीयूजी नंबर पर फोन। मिलाया गया पर किन्हीं कारणों से उनका मोबाइल नहीं उठा और बात नहीं हो रही पाई फिलहाल खंड विकास अधिकारी द्वारा हूटर बजाकर चलने का रिवाज चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ