अलीम ख़ान
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने अमेठी दौरे के तीसरे व अंतिम दिन BHEL गेस्ट हाउस से अपने काफिले के साथ जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मंगौली गांव जन सुनवाई के लिए निकलीं। कुछ दूर जाने के बाद एनएच 731 स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद था जिससे उनका काफिला वहां करीब आधा घंटा तक रुका रहा। इस दौरान स्मृति ईरानी से मिलने वाले वहां भी पहुंच उनका स्वागत किया और अपनी समस्याऔ को बताया। मंत्री ने सभी की बातों को ध्यान से सुनते हुए उन्हें उनके शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान इंडो रमा फैक्ट्री का रेलवे क्रॉसिंग खुलने के बाद स्मृति ईरानी का काफिला मंगौली गांव पहुंचा जहां उन्होंने जनसुनवाई शुरू किया। शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हाथोंहाथ देते हुए उनके निराकरण के लिए कहा। उसके बाद वहां से चलकर स्मृति ईरानी लखनीपुर गांव पहुंच वहां भी जनसुनवाई शुरू की। शिकायतों का अंबार वहां भी उन्हें देखने को मिला जिसपर उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो सके, इन सबका निस्तारण किया जाए। उसके बाद मंत्री का काफिला जनसुनवाई के लिए मंगरौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचा। वहां भी जनसुनवाई में शिकायतों का अंबार लग गया।
इस क्रम में स्मृति ईरानी ने कुछ शिकायतों को खुद अधिकारियों के सामने रख निस्तारित कराया बाकी अन्य को शीघ्र निस्तारित करने के आदेश दिए। जन सुनवाई में सभी जगह आवास, पेयजल, पेंशन, राशन कार्ड से नाम कटना व राशन कार्ड न होना और गांवों में विकास कार्य न कराए जाने की शिकायतें अधिक रहीं। मंत्री के साथ साथ चल रहीं सीडीओ सान्या छाबड़ा को कई मामलों में जांच कर निस्तारित करने की जिम्मेदारी भी दी। स्मृति ईरानी के काफिले में मंत्री प्रतिनिधि विजय गुप्ता के अलावा कई अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी साथ साथ चलते रहे।
वहां से चलकर स्मृति ईरानी जगदीशपुर के रामलीला मैदान में जन सुनवाई कार्यक्रम के लिए निकल पड़ी। रामलीला मैदान में जन सुनवाई के बाद जगदीशपुर के अंतिम गांव कोयलारा पहुंच वहां भी उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और साथ ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को अधिकारियो को उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
स्मृति ईरानी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो में जनसुनवाई करने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। स्मृति ईरानी के इस तीन दिवसीय दौरे के समापन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली लेकिन एक बात जो खास देखने को मिली वो ये रही कि मंत्री के दौरे के पहले दिन की शिकायत में बिना विकास कार्य कराए ही सरकारी खाते से पैसा निकालकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव बंदरबांट किए जाने को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश अधिकारियों को दिया। उसके बाद से लगातार अधिकारियों के चेहरों पर घबराहट को साफ साफ देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ