Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मन की बात सुनने के बाद सांसद ने हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन



रुस्तम मिश्रा 

 सीतापुर। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 103वें एपिसोड के तहत मन की बात देश वासियों से लाइव प्रसारण के तहत की है। मन की बात कार्यक्रम के तहत बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र बूथ 344 संख्या बेहटा पकौड़ी में बीजेपी नेताओं के साथ उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन कि बात कार्यक्रम के तहत देश वासियों से कहा कि सावन के इस प्रवित्र महीने में ईश्वर भी मेहरबान है और बरसात अधिक हो रही है। पीएम ने देश वासियों से बरसात के इस मौसम में जल के संरक्षण करने और पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की भी अपील की है। इसके अलावा पीएम ने अमेरिका से लौटाई गई 100 से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियों का भी जिक्र किया। देश वासियों से मन की बात के दौरान पीएम ने देश की सामूहिक एकता की मिशाल दी है। उन्होंने कहा कि यमुना समेत कई नदियों में बाढ़ से कई इलाकों में लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं हैं। इसी दौरान देश के पश्चिमी हिस्से में कुछ समय पूर्व गुजरात के इलाकों में बिरपरजॉय साइक्लोन भी आया, लेकिन इस आपदाओं के बीच हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है।


जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद राजेश वर्मा,कृष्ण कुमार त्रिवेदी,मंडल अध्यक्ष सलिल श्रीवास्तव, जयकुमार वर्मा,रामस्वरूप भार्गव,ग्राम प्रधान नेहा भटनागर सहित बीजेपी कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर मन की बात को सुना। 



सांसद ने किया वृक्षारोपण

बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के बाद लहरपुर में वृक्षारोपण की अपील को देखते हुए सांसद ने वृक्षारोपण कर लोगों से जल के संरक्षण करने की अपील की है। इन वृक्षारोपण के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी वृक्षारोपण किया।


हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन

मन कि बात कार्यक्रम के बाद बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया है। इस हेल्थ एटीएम की स्थापना सांसद निधि से हुई थी। सांसद ने इस दौरान कहा कि इस हेल्थ एटीएम की स्थापना से विभिन्न प्रकार की जांचे कम समय से हो सकेगी। इस हेल्थ एटीएम से क्षेत्रीय जनता को बेहतर उपचार भी अब मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे