Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रामपुर खास में विकास को मिलती रहेगी आत्मनिर्भरता:मोना



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को क्षेत्र के लोगों को सीसी रोड तथा पेयजल योजना की सौगात सौपी। वहीं विधायक मोना ने नगर मे डिजिटल लाइब्रेरी का भी समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। लालगंज कैम्प कार्यालय पर बड़ी संख्या मे जुटे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लखहरा सांगीपुर में विधायक द्वारा दो सौ बीस केवीए वृहद विद्युत परियोजना की सौगात को लेकर आराधना मिश्रा मोना का गर्मजोशी से स्वागत किया।


क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के चौरिहन का पुरवा में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी मार्ग से त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत चौरिहन का पुरवा वाया मोहनपुर सीसी रोड की आधारशिला रखी। यह सड़क विधायक मोना के प्रयास से साढे सात सौ मीटर 52.25 लाख रूपये की लागत से निर्मित होगी। वहीं विधायक मोना ने केदौरा रामपुर संग्रामगढ़ पेयजल योजना का भी समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। विधायक मोना के प्रयास से बनने वाली यह टंकी दो करोड़ बयालिस लाख सैतीस हजार की लागत से निर्मित होगी। चौरिहन का पुरवा मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि वह राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी की अगुवाई में रामपुर खास को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए यहां हर महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रखेंगी। स्वामी करपात्री जी को क्षेत्र का गौरव ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भटनी की पावन जन्मस्थली को विकसित करने के लिए उनके पिता प्रमोद तिवारी का हर सपना मजबूती से साकार बनाया जाएगा। विधायक मोना ने कहा कि केदौरा पेयजल योजना के चालू होने पर कई पुरवों के लोगों को घर घर पीने का शुद्ध पानी मुहैया हो सकेगा। विधायक मोना ने कहा कि विकास का लक्ष्य तय करने मे उनकी प्राथमिकता लोगों के सुरक्षित स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ अधिकारों को भी मजबूत बनाने मे निहित है। रामपुर खास में सांगीपुर के लखहरा में दो सौ बीस केवीए विद्युत परियोजना के संचालन से अब रामपुर खास का विकास नई रोशनी की चमक लिए दिखेगा। उन्होने कहा कि सड़क तथा बिजली एवं पेयजल व तकनीकी शिक्षा के साथ स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर से बेहतर बनाये जाने का उददेश्य रामपुर खास के भविष्य को औद्यौगिक विकास के लक्ष्य की तरफ आगे लेकर बढ़ना है। जनसभा की अध्यक्षता प्रधान ओमप्रकाश यादव व संयोजन प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह ने किया। संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। जनसभा को पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, कृपाशंकर तिवारी, राजकुमार तिवारी, अनुराग तिवारी, रविशंकर शुक्ल, मक्खन लाल साहू, सोनू तिवारी, सुनील त्रिपाठी, महन्थ द्विवेदी, बबलू तिवारी, अवधेश सिंह, विवेक तिवारी ने भी संबोधित करते हुए सड़क तथा पेयजल योजना की सौगात को लेकर विधायक मोना के प्रति धन्यवाद जताया। इसके पूर्व विधायक मोना का लालगंज पहुंचने पर कैम्प कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताआंे व नगर के व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं व सभासदों ने सांगीपुर के दो सौ बीस केवीए विद्युत परियोजना की सौगात की खुशी में जोरदार स्वागत किया। सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के संयोजन में स्वागत कार्यक्रम में इस विद्युत परियोजना को विधायक मोना ने बड़ी उपलब्धि कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केडी मिश्र तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इसके पूर्व विधायक मोना ने नगर के कालाकांकर रोड पर डिजिटल लाइब्रेरी का भी समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संयोजन मोहित शुक्ल ने किया। विद्या मंदिर मार्ग पर भी विधायक मोना समाजसेवी नरेन्द्र शुक्ल के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुई। इस मौके पर पूर्व प्रमुख ददन सिंह, श्यामशंकर शुक्ल, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, महादेव मिश्र, बब्लू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सभासद पन्ने लाल पाल, सभासद दारा सिंह, सभासद मो. मुकीम, सभासद शेरू खान, सभासद आशीष कौशल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, सुरेश मिश्र, सिंटू मिश्र, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, जितेन्द्र द्विवेदी, संजय सिंह, अतुल शुक्ल, सोनू शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे