Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मसकनवा में ईंट भट्ठा के चिमनी पर गिरी आकाशीय बिजली



पं बीके तिवारी 

गोंडा:ईंट भट्ठा पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, फिर हाल आकाशीय बिजली गिरने से किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ईट भट्ठा पर बनी चिमनी क्षतिग्रस्त हो गई, वही भट्ठा पर लगाए गए विद्युत उपकरण भी ध्वस्त हो गए।


मनकापुर तहसील क्षेत्र के छपिया थाना अंतर्गत पायरखास के पहलवानगंज में स्थित हंसराज तिवारी के श्री बालाजी ब्रिक फील्ड पर दोपहर पूर्व मामूली बरसात के दौरान आकाशीय बिजली ब्रिक फील्ड के चिमनी पर गिरी, जिससे चिमनी का ऊपरी हिस्सा जरा सा टूट गया लेकिन पूरी चिमनी ऊपर से नीचे तक चटक गई ।

भट्ठा मुंशी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर से पहले बरसात की धीमी धीमी फुहारे पड़ रही थी, इसी दौरान तेज कड़क आवाज के साथ आकाश में चमक दिखाई दिया। जो सीधा भट्ठा के चिमनी पर टकराया इस दौरान सिवनी के मध्य में एक जगह से आग का गोला जैसा कुछ रोशनी हुआ। मुंशी ने बताया कि इस वज्रपात को देख कर हम लोग दहशत में आ गए भट्ठा के ऑफिस से चिमनी के आसपास तक दौड़ाए गए विद्युत तार कई टुकड़ों में जगह-जगह टूट गए। ऑफिस में लगा इनवर्टर पंखा बल्व आदि खराब हो गया।


बताया जाता है कि भट्ठा संचालक हंसराज तिवारी द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही भट्ठा संचालन करने के लिए लिया गया है । यह भट्ठा संचालन का दूसरा वर्ष था इसी दौरान यह हादसा हो गया।


बता दें कि इन दिनों भट्ठा का काम बंद होने के कारण से चिमनी वा भट्ठा के ऊपर काम करने वाले मजदूरों की उपस्थिति नहीं रहती है । भट्ठा कार संचालन के दौरान यह हादसा हुआ होता तो इससे बड़ी घटना की पूरी संभावना थी।



इस बाबत उप जिलाधिकारी मनकापुर ने दूरभाष पर बताया कि टीम भेज कर मौका मुआयना कराया जा रहा है। क्षति का आकलन तभी हो सकेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे