गोंडा:मनकापुर में विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में जुटा है ट्रांसफार्मर बदलने के कई दिनों बाद तक बैरिकेडिंग नहीं लगाया गया, जिससे कभी भी किसी बड़े अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
बता दें कि मनकापुर कस्बे के सरजू सिंह गुमटी स्थित तिराहे पर ढाई सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित है । जिस का अगला हिस्सा बैरिकेडिंग और प्रचार के बोर्ड से ढका हुआ है जबकि पिछला हिस्सा खुला होने के कारण खतरनाक बना हुआ है।
बताते चलें कि कि हाल ही में तिराहे पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे विद्युत विभाग द्वारा बदला गया, ट्रांसफार्मर जलने के साथ में नगर को विद्युत आपूर्ति करने वाले तार का प्लास्टिक कोडिंग भी जल गया था। इसके बावजूद भी विद्युत कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर के साथ तार को वापस जोड़ दिया। सबसे बड़ी खास बात यह है कि ट्रांसफार्मर जमीन पर फाउंडेशन बनाकर रखा हुआ है। जिसमे जोड़े गए अधजले तार का निचला हिस्सा जमीन पर रखा हुआ है। जिससे इस बरसात में जमीन पर करंट उतरने का पूरा खतरा बना हुआ है।
वही नगर क्षेत्र में घूमने वाले गोवंश जो स्वाभाविक तौर पर अपनी खुजली मिटाने के लिए किसी न किसी ऊंचे स्थान या पेड़ पर अपने शरीर को रगड़ कर खुजली मिटाते हैं यदि किसी गोवंश ने अपने शरीर की खुजली मिटाने के लिए ट्रांसफार्मर के फाउंडेशन या तार के पास शरीर को रगड़ा तो दुर्घटना होने की पूरी गुंजाइश है।कई दिन बीतने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा हटाया गया बैरिकेडिंग वापस नहीं लगाए जाने से किसी बड़े दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
वही इस बाबत अधिशासी अभियंता विद्युत ने दूरभाष पर बताया कि संबंधित अधिकारी से दिखाया जा रहा है, जबकि जेई नगर ने दूरभाष पर बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बैरिकेडिंग हटाया गया था जिसे वापस बंद कर दिया गया होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ