गोंडा:अवैध रूप से हरे सागौन के पेड़ों की कटान के मामले में वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
वन रक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह टिकरी रेंज के करौंदी बीट में वन रक्षक के पद पर कार्यरत है। बुधवार की शाम को ग्राम गोहन्ना के अब्दुल पुरवा में अवैध रूप से हरे सागौन के पेड़ों के काटने की सूचना मिली।वन रक्षक के अनुसार वह अपने हमराही सुरेश कुमार शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे तो सागौन के काटे गए पेड़ों के 35 बूट अवैध कटान के पाए गए।लेकिन सभी लकड़ी मौके से गायब थी।ऊक्त अवैध रूप से पेड़ों के कटान नीशू, असमत अली निवासी गण ग्राम गोहन्ना व अजीत प्रताप सिंह ग्राम घोलवा थाना परशुराम पुर जिला बस्ती ने किया है। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि वन अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वही चर्चा है कि वन विभाग की मिली भगत से अवैध कटान हो रही थी जिसकी शिकायत डीके पान्डेय ने डीएफओ,कंजरवेटर व डीएम तथा एसडीएम को वाट्सप पर भेज कर किया था। सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने के बाद डीएफ ओ पंकज शुक्ला ने टिकरी के रेंजर बीके नायक को मौके पर भेजकर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया। जिससे रेंजर ने बस्ती जनपद के थाना परशुरामपुर के अजीत कुमार सिंह सहित तीन लकडकट्टो के खिलाफ तहरीर वन रक्षक से दिलाकर मामला दर्ज कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ