गोंडा: मनकापुर पुलिस में मामूली कहासुनी को लेकर दो नामजद सहित 3 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर फारम निवासी धनाराम सोनकर पुत्र रामस्वरूप ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अनुसूचित जाति का गरीब व्यक्ति है । सोमवार को मजदूरी करने के लिए बक्सरा आज्ञाराम के मजरे दीवानतकिया गांव निवासी जुबेर के घर गया था। जुबेर के घर के सामने लगे विद्युत खंभे पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के खेसरी गांव निवासी रंजीत वर्मा पुत्र अमिरका बर्मा विद्युत तार जोड़ रहे थे। तभी पीड़ित ने कहा कि मेरा भी तार जोड़ दो जिससे विपक्षी रंजीत वर्मा नाराज हो गया और कहा कि मैं तेरा नौकर नहीं हूं। इस दौरान कहासुनी ज्यादा होने पर गांव वालों ने बीच-बचाव करा दिया लेकिन विपक्षी रंजीत वर्मा ने फोन करके मिठौरा गांव के मजरे दुखीपुरवा निवासी अपने मित्र ननकन यादव पुत्र अज्ञात और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को बुला लिया। आरोप है कि खंबे के सामने पकड़कर पीड़ित को तीनों ने मिलकर गिरा दिया और लात घुसा लाठी डंडा से मारा पीटा, जातिसूचक गाली देते हुए जानमाल की धमकी दी।
मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 3 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ