बभनजोत गोंडा: योगी सरकार के पेड़ लगाओ -पेड़ बचाओ “वन महोत्सव” अभियान के तहत 35 करोड़ वृक्षारोपण के क्रम में गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बभनजोत के ग्रामपंचायत मोकलपुर एवं विकास खण्ड छपिया के ग्रामपंचायत लक्ष्मीनगर ग्रंट में वृक्षारोपण कर क्षेत्रवासियों से इस अभियान से जुड़कर वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संवर्द्धन हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की, प्रभात वर्मा ने कहा भाजपा सरकार में विकास सड़क, बिजली, पानी के साथ -साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का भी हर वर्ष कीर्तिमान हासिल कर रही है। श्री वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ष वृक्षारोपण का नया इतिहास लिख रही है जिसका प्रतिफल है आज उत्तर प्रदेश में चारो ओर हरियाली फैल रही है ।
इस अवसर पर विकासखंड छपिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मी नगर ग्रांट व विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत मोकलपुर , BDO छपिया ओमप्रकाश यादव,संजय जायसवाल,विजय वर्मा प्रधान,सरवन वर्मा प्रधान, मेहीलाल,राम उजागर,देवी सिंह, अशोक वर्मा चंद्रावली सिंह, विश्वनाथ पाठक,राम सुन्दर, अनिल जयसवाल, अवधेश वर्मा प्रधान, चंद्र प्रकाश वर्मा,बब्बन वर्मा,पिया ओमप्रकाश यादव,संजय जायसवाल,विजय वर्मा प्रधान,सरवन वर्मा प्रधान, मेहीलाल,राम उजागर,देवी सिंह, अशोक वर्मा चंद्रावली सिंह, विश्वनाथ पाठक,राम सुन्दर, अनिल जयसवाल, अवधेश वर्मा प्रधान, चंद्र प्रकाश वर्मा,बब्बन वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ