कमलेश
धौरहरा खीरी:प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किये गए मिशन "शक्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में थानाध्यक्ष ने कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया। जिसमें स्कूल की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने महरिया में स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में पहुचकर बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है। पुलिस और सरकार महिलाओं की सच्ची मित्र है। अगर किसी महिला, छात्रा को किसी तरह से कोई प्रताड़ित करता है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे।
इस अवसर पर 1090, 1076,1098, 181, 112, 102, और 108 पर कॉल कर सुविधा हासिल करने की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर कालेज, माल, बाजार, सड़क पर किसी भी बालिका अथवा महिला के साथ अश्लील हरकत क्षम्य नहीं होगी। इसको लेकर महिला पुलिस सख्त नजर रखते हुए मिशन शक्ति के तहत नारी का सम्मान बरकरार रखने की मुहिम चलाती रहेगी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद महिला सिपाही नेहा व पीआरडी रश्मी ने बताया कि इस मिशन के माध्यम से ऐसे समाज की स्थापना होगी जहाँ नारियां अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। बेटियां अपनी शक्ति को पहचाने और आगे बढे, सफलता हासिलकर महिलाएं समाज के लिए एक रोल मॉडल बने ताकि लोग बेटियों के पैदा होने पर खुशी मनाए।
थानाध्यक्ष ने गरीब काजल की 12वीं तक की फ़ीस कालेज में की जमा
मिशन शक्ति के तहत कालेज में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अजय राय ने 10वीं की क्लास में पढ़ रही काजल पुत्री प्यारेलाल निवासी बनियनपुरवा मजरा शेरपुर तहसील धौरहरा जो अपनी गरीबी के चलते इस वर्ष आगे की पढ़ाई पूरी करने में अस्मर्थ थी, जिसकी जानकारी होते ही उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का थानाध्यक्ष ने वादा किया था,उसको निभाते हुए काजल की 12वीं तक की पढ़ाई की फ़ीस एक साथ जमा कर कालेज से जमा फीस रसीद लेकर उसे सौंप दिया। जिसको लेकर काजल ने उनका आभार व्यक्त कर पूरे मन पढ़ाई कर अच्छे अंक लाने का वादा किया। वही थानाध्यक्ष की इस दरियादिली को देख कालेज की अन्य छात्राओं के साथ साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रशंसा की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ