Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज विधायक ने विद्युत विभाग को दी कड़ी चेतावनी, सुधार लाए या फिर कार्यवाही के लिए रहे तैयार



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज, परसपुर नगर क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती, ट्रिपिंग की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि बिजली व्यवस्था में सुधार लाएं या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। करनैलगंज के भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि करनैलगंज नगर क्षेत्र व परसपुर नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के संबंध में तमाम शिकायतें प्राप्त हो रही हैं इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में भारी लापरवाही बरती जा रही है। यह क्षेत्र का गंभीर विषय है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जो भी बिजली के उपकरण मरम्मत करने या बदलने योग्य हो उन्हें तत्काल मरम्मत किया जाए या बदल दिया जाए। आपूर्ति के दौरान किसी भी तरीके से बिजली कटौती न हो, शासन की मंशा अनुरूप 20 घंटे, 18 घंटे, 16 घंटे की आपूर्ति निर्धारित की गई है। उसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि बिजली व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा उनके विरुद्ध शासन स्तर उसे कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि करनैलगंज नगर क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर और करीब 10 साल पहले लगे बंच केबल जर्जर अवस्था में हो चुके हैं। जिनकी मरम्मत विभाग ने नहीं कराई है उसकी मरम्मत कराएं और निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें। यदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या की शिकायत आती है तो संबंधित अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे