ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम सोनवार में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से सालों से चले आ रहे अतिक्रमण पर बृहस्पतिवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ, पुलिस प्रशासन के सामने अवैध निर्माण करने वालों की एक नहीं चली। तहसीलदार नर्सिंग नारायण वर्मा ने बताया कि सोनवार गांव में गाटा संख्या 378 में ननकू, सकील, मुस्तकीम, अली कौशर, नईम व गाटा संख्या 377 में नूर अहमद, हैदर द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था।
शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई। जांच में गाटा संख्या तालाब की पाई गई, जिस पर लगातार अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे थे। नोटिस दिए जाने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने ना तो निर्माण गिराए न ही तालाब की जमीन से कब्जा छोड़ा।
गत 25 जनवरी 2023 को तहसीलदार ने तालाब को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया था। गुरुवार को तहसीलदार न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व कई थाने की पुलिस बुलडोजर लेकर गांव पहुंची और अवैध रूप से बनाए गए शकील, शरीफ व अलीकौशर के निर्माणों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया।
इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ। हालांकि पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली।
तहसीलदार नर्सिंग नारायण वर्मा ने बताया कि तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया गया है। कब्जा हटाने में हुए व्यय को भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी भी दी कि दोबारा कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अतिक्रमण हटाने में नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव, मुख्य राजस्व निरिक्षक रमेश चंद्र, प्रभारी राजस्व निरीक्षक सुजीत भारती, क्षेत्रीय लेखपाल संजय अवस्थी, कोतवाल चितवन कुमार, उपनिरिक्षक सादाब आलम सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस टीमें मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ