निशी तिवारी
गोंडा जनपद में समय समय पर अवैध निर्माण,विना पार्किंग के दुकाने, शापिंग माल निर्माण सहित जाम की खबरों को प्रकाशित किया जाता रहा है परंतु लगातार खबरें और शिकायत अधिकारियों के अनदेखा का शिकार होकर शांत बस्ते में चला जाता रहा है जो नगर क्षेत्रों में जाम का एक कारण यह भी है।वहीं लोगों में चर्चा का विषय है कि नगर क्षेत्र में पूर्व में रहे अधिकारियों के संज्ञान न लेने से विना पार्किंग के बड़े-बड़े दुकान तथा शॉपिंग मॉल खुल गए हैं परंतु इनके खुलेने व निर्माण के दौरान अधिकारियों द्वारा पार्किंग संबंधित ध्यान न देने देना भी बड़ा कारण बताया जा रहा है। नगर क्षेत्र में गुड्डू मल चौराहे पर हाल ही में बनकर तैयार हुआ सिंध बेकर्स नामक दुकान में कई दुकानें तैयार है परंतु पार्किंग व्यवस्था रामभरोसे है अधिकारी भी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। यही हाल लखनऊ से बलरामपुर को जाने वाली नेशनल हाईवे पर बने वी2 शॉपिंग मॉल गुरु नानक चौराहे का है जहां पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण गाड़ियां रोड पर खड़े रहते है,बताते चलें कि यहां भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और सारी गाड़ियां रोड पर ही खड़ी कर दी जाती है जिससे लखनऊ -बलरामपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर जाम का सामना जनता को करना पड़ता है। अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि वी2 शॉपिंग मॉल की पार्किंग बगल पेट्रोल पंप पर है, जवाब भी ऐसा जो लगता है सांठगांठ की है,पेट्रोल पंप का अपना एरिया होता है, पार्किंग कैसे हो सकता है सोचने वाली बात है। जनपद गोंडा में जल्द ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा व नवांगत नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने कार्यभार संभाला है।अब देखना है कि इस खबर का संज्ञान लेकर कुछ कार्यवाही होगी और नगर की जनता को जाम से निजात मिलेगा या मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला जाएगा व नगर क्षेत्र में अनियमितता हावी रहेगी। जबकि पूर्व के जिलाधिकारी द्वारा जाम को देखते हुए गुरु नानक चौराहे से (महिला अस्पताल गेट) गुड्डूमल चौराहे तक नो पार्किंग जोन एवं वनवे करने का निर्देश दिया था, जो कुछ अधिकारियों के अनदेखी के चलते हवा-हवाई साबित हो गया नगर की जनता अब तेजतर्रार जिला अधिकारी नेहा शर्मा की तरफ विश्वास से निहार रही है कि नगर में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही तथा पूर्व के अधिकारियों को भ्रमित कर जो शॉपिंग माल व दुकाने विना पार्किंग के निर्माण हो गई उन पर कार्रवाई होगी।जाम के झाम से नगर की जनता को छुटकारा मिलेगा या जनता का विश्वास टूटेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ