उमेश तिवारी
महराजगंज: भारत- नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में आज अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस के मौके पर सोनौली बॉर्डर से विद्यालय की छात्राओं ने मानव तस्करी विरोधी नारे लिखीं तख्तियां लेकर एसएसबी, पुलिस, समाजसेवी, राजनैतिक व्यक्तियों की अगुवाई में एक जागरूकता रैली निकाली।
रविवार को सुबह सोनौली बॉर्डर से मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता रैली को सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता के लिए रवाना किया।
इस मौके पर चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि मानवता व सभ्य समाज के लिए मानव तस्करी एक कलंक के रूप में है। “मानव तस्करी ” की समस्या आज समूचे विश्व की समस्या है। मानव तस्करी के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। तभी मानव तस्करी जैसे कलंक को रोका जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ