Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:सड़क पर तड़पता रहा घायल....हाई वोल्टेज ड्रामें में उलझी दिखी लालगंज पुलिस



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज के कटरा बलीपुर गांव में पीड़िता के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज होने को लेकर गुरूवार को आरोपी पक्ष के लोगों ने कोतवाली गेट पर जमकर हंगामा किया। आरोपी पक्ष के तरफ से देवापुर चैखड़ गांव से आए ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने घटना के दिन गांव पहुंचकर आरोपी के साथ मारपीट की। इसके बावजूद पुलिस ने घायल आरोपी का न तो मेडिकल कराया और न ही उसकी तहरीर पर केस दर्ज किया। पुलिस पर यह भी आरोप है कि उसने पीड़िता महिला की ओर से एक तरफा केस दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के द्वारा दो पुलिस कर्मियों पर मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक गांव निवासिनी के तहरीर पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं आरोपी देवापुर चैखड़ निवासी जोखू वर्मा के पुत्र अमरबहादुर के साथ हुई मारपीट में उसे भी चोट लग गयी। अमर बहादुर के पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी गयी। इसके बावजूद आरोप है कि पुलिस ने मेडिकल नहीं कराया। घायल अमर बहादुर को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। वहां पुलिस के मेडिकल चिट्ठी न होने के कारण इलाज में ग्रामीणों के मुताबिक चिकित्सक आनाकानी करने लगे। गुरूवार को बड़ी संख्या में गांव के लोग महिलाओं के साथ कोतवाली आ गए। ग्रामीणों के शोरशराबा करने पर पुलिस ने इन्हें गेट तक खदेड़ा। इसके बाद ग्रामीण कोतवाली गेट पर घण्टों हंगामा काटने लगे। जानकारी होने पर सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन भी पहुंचे और आरोप की जांच पड़ताल में जुट गए दिखे। ग्रामीणों के मुताबिक कोतवाली के दो सिपाहियों ने घटना के दिन गांव पहुंचकर मारपीट की। हालांकि प्रभारी निरीक्षक प्रशासन अवन दीक्षित का कहना है कि पुलिस के द्वारा मारपीट का आरोप पूरी तरह निराधार है। इधर कोतवाली गेट पर हो रहे शोरशराबा को सुनकर सीओ रामसूरत सोनकर भी कोतवाली पहुंच गए। इस बीच आक्रोशित ग्रामीण घायल को कोतवाली के बगल फुटपाथ पर लेटाये रखे। यह देख आने जाने वाले राहगीर तथा तहसील से काफी संख्या में अधिवक्ता भी गेट पर जुट गए। काफी देर तक हाई बोल्टेज घटना चक्र के बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिलने पर घायल की तरफ से भी केस दर्ज किया जाएगा। घटना की जांच कर सत्यता के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे