उमेश तिवारी
नेपाल पुलिस ने नेपाल की युवती को बहला फुसलाकर भारत लाने के प्रयास में एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। मामला फेसबुक के जरिये प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी युवक पीलीभीत जिले का निवासी है जो नेपाल में मजदूरी करता है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को जिला प्रहरी कार्यालय (जिला पुलिस मुख्यालय) भेजा गया है।
नेपाल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर से नेपाल के सीमांत ब्रह्मदेव थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि भारतीय युवक नेपाली युवती को बहला फुसलाकर भारत ले जा रहा है। इस पर पुलिस ब्रह्मदेव सीमा पर उसके तलाश में थी कि अचानक वहां पहुंचे युवक और युवती को शक के आधार पर रोका गया।
ब्रह्मदेव थाना प्रभारी एमएस धामी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक पीलीभीत जिले के ग्राम पिपरिया दुलई का निवासी अंशुल कुमार (23) है जो नेपाल के कंचनपुर जिले के शुक्लाफाटा वार्ड की 20 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर भारत ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी नेपाल में मजदूरी करता है।
इस दौरान फेसबुक के माध्यम से उसने नेपाली युवती को अपने झांसे में लिया। ब्रह्मदेव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक और युवती को जिला प्रहरी कार्यालय भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ