Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



गोंडा :जनपद में करोड़ों रुपए से निर्मित सरकारी भवनों का समुचित सदुपयोग ना होने से जनपद में तैनात अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों द्वारा आधिकारिक तौर से हक जमाया जा रहा है। जिससे विभिन्न योजनाओं के लिए निर्मित सरकार के मंसानुरूप भवनों पर सरकार की योजनाओं को लेकर विराम लगता दिख रहा है।ऐसे ही जनपद गोंडा के तहसील सदर अंतर्गत कुछ सरकारी भवनों पर विगत दिनों अवैध रूप से जनपद में ही तैनात एक विभाग के कर्मियों द्वारा अवैध कब्जे की बात सामने आई थी जिस पर उपजिलाधिकारी सदर ने नोटिस देते हुए भवन खाली कराने का निर्देश दिया था। लेकिन सूत्रों से पता चला कि अवैध रूप से कब्जा जमाए विभाग के कर्मचारी ही एसडीएम पर भारी पड़ गए और बैक डुवर से कुछ दिनों के लिए आवास आवंटन करवा लिया। वही दूसरा मामला सिंचाई विभाग के न्यू सरयू नहर कॉलोनी में देखने को मिला है।जहां पर बीते दिन सरजू नहर विभाग के इंजीनियर मनोज कुमार द्वारा अवैध रूप से कुछ लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली गोंडा में एफ आई आर दर्ज करवाते हुए सरकारी भवन खाली कराने का अल्टीमेटम दिया गया है। न्यू सरजू नहर कालोनी स्थित स्टेशन रोड गोंडा में अमित सिंह निवासी अशोकपुर टिकिया हरिकरन सिंह निवासी नगर वजीरगंज गोंडा तथा अवधेश कुमार सिंह केशवपुर पहडवा निवासी कोतवाली नगर अवैध रूप से कब्जा करते हुए काफी दिनों से बतौर आवास बनाकर रह रहे थे।जिसको न्यू सरजू नहर विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए मकान क्रम संख्या ll/6,7,8 खाली कराने के लिए पत्र जारी किया था।लेकिन अवैध रूप से काबिज लोगों द्वारा पत्र का अनुपालन नहीं किया गया।जिस के क्रम में न्यू सरजू नहर कॉलोनी के इंजीनियर मनोज कुमार द्वारा उक्त तीनो कब्जेदारों के विरुद्ध नगर कोतवाली में धारा 504 व 447 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई गई है।इस बाबत जब इंजीनियर मनोज कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि न्यू सरयू नहर कॉलोनी स्थित मकान संख्या ll/8 खाली हो गया है।शेष को खाली कराने का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन खाली ना होने की वजह से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ऐसे में करोड़ों की सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा होना जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के ढुल मुल नीति का कारण बना है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे