Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न



गोंडा:इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को विकास भवन गोंडा में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । श्री सिंह ने प्रतिभागी कृषकों से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का प्रयोग राष्ट्रहित में है । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने बताया कि मिट्टी में जीवांश कार्बन की मात्रा काफी कम है । इसकी पूर्ति के लिए हरी खाद अपनाएं तथा संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें । यूरिया की टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया का पर्णीय छिड़काव बेहद लाभकारी है । अरविंद प्रकाश उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता देवीपाटन मंडल ने मंडल में सहकारिता आंदोलन एवं सहकारिता द्वारा कृषक हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला । जसवीर सिंह उप महाप्रबंधक विपणन इफको ने इफको के नये उत्पादों नैनो यूरिया, नैनो डीएपी आदि की विपणन नीति एवं भविष्य की कार्य योजना एवं रणनीति की जानकारी दी । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान केवीके मनकापुर ने इफको नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डीएपी के फसलों में प्रयोग एवं महत्व, डॉ. हरपाल सिंह ने खरीफ फसलों में उर्वरक प्रबंधन एवं फसलों में सम सामयिक कार्य, अशोक कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी । जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएपी आदि रासायनिक उर्वरकों पर भारत सरकार काफी मात्रा में सब्सिडी दे रही है । नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग से सब्सिडी देने की जरूरत नहीं होगी । जनपद को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की बचत होगी । सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग एक लाख के क्षेत्रफल में गन्ना की खेती की जाती है । गन्ना में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव बेहद लाभकारी होगा । उपेंद्र पटेल टीएमई इफको एमसी अयोध्या ने इफको एमसी रसायनों का फसल उत्पादन में महत्व की जानकारी दी । डॉ. डीके सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षण का उद्देश्य, उपयोगिता, नवीनतम उर्वरक बिक्री पद्धति की आवश्यकता एवं उर्वरकों के वैज्ञानिक भंडारण की जानकारी दी । कृषक प्रश्नोत्तरी में विजेता कृषकों   संतोष कुमार दुबे, अंजनी त्रिपाठी आदि को इफको एनपीके,नैनो यूरिया, नैनो डीएपी आदि निशुल्क वितरित किए गए । प्रशिक्षण में बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों के सचिव, अध्यक्ष एवं प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर नैनो उर्वरकों पर आधारित  तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस अवसर पर राममूर्ति सिंह निदेशक  पीसीडीएफ, राकेश तिवारी अध्यक्ष पीसीडीएफ, दिनेश सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इफको, सतईराम वर्मा अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर, अंजनी त्रिपाठी आदि ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया । प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आजादी के समय एवं वर्तमान समय में खेती में उर्वरकों के प्रयोग आदि पर आंकड़े प्रस्तुत कर जानकारी दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे