Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हुसैन की शहादत पर सीनाजनी और मातम में भर आयीं अजादारों की आंखें



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर अजादारों ने सीनाजनी और मातम किया। वहीं मोहर्रम पर कुछ जगह मजलिस में हजरत अली की शहादत की दास्तान भी सुनाई गयी। अकीदतमंदों की शहादत की दास्तान सुनकर आंखे भी भर आयीं। ताजिया के साथ मातमी जुलूस में या हुसैना, या हुसैना की सदायें भी बुलन्द होती देखी गयीं। मोहर्रम पर लालगंज नगर व ग्रामीण इलाकों में जगह जगह मातमी जुलूस निकाले गये। लालगंज नगर के खानापटटी व खालसा सादात, लालगंज बाजार, ककरहिया आदि जगहों पर ताजिये का जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ निकाले गये मातमी जुलूस में अकीदतमंदो का हुजूम उमड़ा नजर आया। मातमी जुलूस खालसा तिराहे खानापटटी, लालगंज बाजार से निकलकर तहसील रोड होते हुए कालाकांकर, अस्पताल रोड होते हुए खानापटटी के करबला में दफन हुआ। वहीं क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर, कैथौला, रायपुर तियांई, ढिगवस, डीहमेंहदी, जलेशरगंज, रामपुर बावली, पिंजरी, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, मुस्तफाबाद, दीवानगंज आदि जगहों पर भी अकीदतमंदो ने मातमी का जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन की याद को ताजा किया। चौक पर मजलिस में हजरत मौलाना रहमानी मियां ने लोगों से कुरान की तालीम को अमल करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि अल्लाह से मुसलमानों पर अहलेबैत की मोहब्बत को फर्ज किया है। इस मौके पर एबादुर्रहमान, मो. शकील, बेलाल रहमानी, आसिफ अली, इस्तियाक, मो. मुकीम, डा. वकील अहमद, डा. अनीस खां, मो. फारूक, निसार अहमद, मो. असलम, इरफान, मो. ईसा आदि रहे। जुलूस को लेकर भारी तादात में पुलिस भी मुस्तैद रही। सहायक पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली के प्रशिक्षाधीन प्रभारी निरीक्षक अमृत जैन ने कानून व्यवस्था के इंतेजाम पर नजर रखी। एसडीएम लालधर सिंह यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी इलाके में दौरा कर शांति व्यवस्था की ताकीद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे