Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विमान हादसे के मामले में नेपाल का रिकॉर्ड सबसे खराब



उमेश तिवारी

नेपाल के लमजुरा दर्रे की पहाड़ियों में आज हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 6 लोगों मौत हुई है। मरने वाले 5 लोग मैक्सिको निवासी एक ही परिवार के हैं। 

इससे पहले पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे बीते दिनों रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान हादसे के बाद 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स समेत 72 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 15 विदेशी नागरिक और,5 भारतीय नागरिक भी थे।

बता दें कि विमान हादसे के मामले में नेपाल का सबसे अधिक खराब रिकॉर्ड रहा है। नेपाल में बीते 30 साल में 28 बड़े विमान हादसे हो चुके हैं। आइए जानते हैं नेपाल में हुए बड़े विमान हादसों के बारे में…



आपकों बता दें जुलाई 1992 में नेपाल में सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ था। विमान में सवार 167 लोगों की मौत हो गई थी। ये विमान पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का था। जो काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


2022 में विमान हादसे में 22 लोगों की हुई थी मौत

29 मई 2022 को तारा एयरलाइन का विमान हुआ था। इस हादसे में चार भारतीयों समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान ने सुबह 9.55 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन छह घंटे बाद इसका सुराग पता चला था।


2019 में हवाई हादसे पर्यटन मंत्री की हुई थी मौत

2019 में एयर डायनेस्टी कंपनी का हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया था। यह हेलिकॉप्टर काठमांडू की तरफ जाते समय भटक गया था। इसमें नेपाल के पर्यटन मंत्री रवीन्द्र अधिकारी और उद्यमी आंग छिरिंग शेरपा सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी।


2018 यूएस-बांग्ला एयरलाइंस फ्लाइट हुए था क्रैश

US-बांग्ला एयरलाइंस का एक 76-सीटर विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय 12 मार्च 2018 कोदुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान में 71 लोग सवार थे।


2016 तारा एयर फ्लाइट 193 क्रैश

फरवरी 2016 में पोखरा में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। जिसमें 23 लोग सवार थे। कोई भी नहीं बचा था।विमान का मलबा बाद में नेपाल के म्यागदी जिले में मिला था।


2012 अग्नि एयर डोर्नियर 228 क्रैश

सितंबर 2012 में सिता एयर फ्लाइट 601 के क्रैश होने के बाद नेपाल में 19 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा काठमांडू में हुआ था। इस साल की शुरुआत में और विमान हादसा हुआ था जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।


साल 2011 में 19 यात्रियों की हुई थी मौत

साल 2011 में बुद्ध एयर फ्लाइट विमान हादसे में सभी 22 यात्री हादसे का शिकार हो गए थे। ये दुर्घटना 25 सितंबर 2011 को हुई थी।यह फ्लाइट नेपाल के ललितपुर में हुई थी। जिनमें 10 भारतीय नागरिक भी शामिल थे।


2010 में हुए थे दो बड़े हादसे

साल 2010 में तारा एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चालक दल के तीन सदस्यों सहित सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसी साल एक और विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे