उमेश तिवारी
महराजगंज नगर पालिका सिसवा के सेनानी नगर वार्ड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। टीम की कार्रवाई देख हास्पिटल संचालक फरार हो गया। हास्पिटल में ऑपरेशन के मरीज भर्ती मिले, लेकिन कोई डॉक्टर नही मिला।
रजिस्ट्रेशन प्रपत्र अपूर्ण मिला। टीम ने हास्पिटल की ओटी सील कर दी। जांच प्रक्रिया पूरी होने तक हास्पिटल संचालित नही करने का आदेश दिया। टीम की कार्रवाई देख शहर के हास्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकांश हास्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर फरार हो गए।
बताते चलें कि अपर सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सीएचसी अधीक्षक डॉ. ईश्वरचंद्र अधीक्षक डॉ. विद्यासागर के नेतृत्व में छापेमारी टीम नगर पालिका परिषद सिसवा के सेनानी नगर वार्ड स्थित नर्सिंग होम पहुंची थी। हास्पिटल में मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला। टीम ने वार्ड में ऑपरेशन के बाद भर्ती किए गए मरीजों से पूछताछ की। इसके बाद टीम अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को चेक किया। ओटी में सर्जरी से संबंधित जरूरी उपकरण नहीं मिला। टीम ने तुरंत ओटी को सील कर दिया।
टीम ने मेडिकल उपकरण नेबुलाइजर, इलेक्ट्रिक बीपी मशीन, आक्सीमीटर और मौजूद दवाओं की जांच की। हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन कागजात पूर्ण नहीं मिला। टीम ने हास्पिटल से संबंधित अपूर्ण प्रपत्र को कब्जे में ले लिया। हास्पिटल में मौजूद कर्मचारियों को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक हास्पिटल संचालित नही करने का आदेश दिया। टीम की कार्रवाई देख शहर के कई हास्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर फरार हो गए।
बोले नोडल अधिकारी
इस संबंध में एसीएमओ नोडल अधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटल डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम की शिकायत मिली थी। छापेमारी में हास्पिटल संचालक और कोई डॉक्टर नही मिला। रजिस्ट्रेशन कागजात भी पूर्ण नही मिला। डॉक्टर नही होने के बावजूद ऑपरेशन कराकर मरीज भर्ती मिले। ऐसे में हास्पिटल के ओटी को सील कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया पूरी होने तक हास्पिटल नही संचालित नही करने का आदेश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ