दिनेश कुमार
गोंडा। आकाशीय बिजली गिरने से चकगौरा गांव में अफरातफरी मच गयी। बिजली गिरने से कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन छत का ऊपरी हिस्सा,पाया,बिजली के तार ,इन्वर्टर आदि हजारो रूपये का नुकसान हो गया है।
तहसील मनकापुर की ग्राम पंचायत समरूपुर के गांव चकगौरा निवासी निर्भय प्रसाद मिश्र के घर पर मंगलवार दिन साढे के साढे ग्यारह बजे अचानक तेज आवाज आयी और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मुसलाधार बारिश भी होने लगी। बारिश के बाद जब देखा तो घर के दूसरी मंजिल का छत,खंभा,सोलर पैनल,बिजली की केबिल, तार, इन्वर्टर आदि बिजली के उपकरण खराब हो गये। काफी देर तक लोग परेशान रहे। इसके बाद बिजली विभाग के जेई विकास यादव को फोन करके घटना से अवगत कराया गया। कुछ देर बाद लाइनमैन घटना स्थल पर पहुंच कर बिजली के खंभे से तार को काट,कर गिरा दिया जिससे एक बडा हादसा भी बचा। बताते चले कि एक कहावत है कि जाको राखे साइंया मार सके न कोय , इस घटना में जहा बिजली के तमाम उपकरण दग गये वही गलीमत रही कि परिवार के लोग दूसरी जगह इसी मकान के सबसे नीचे एक तरफ थे और उन्हे कुछ नही हुआ। परिजन जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि ज्यादातर परिवार दूसरे मकान में थे। इस मकान में आज जो भी लोग थे वे दूसरी मंजिल पर नही थे। जिससे जनहानि नहीं हुई लेकिन पूरा परिवार इस अनहोनी से सहम गया है। जेई विकास यादव ने बताया कि मौके पर लाइन मैन भेज कर बिजली कटवा दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ