Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का ऊर्जा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर ने राजधानी वापसी होते समय करनैलगंज विद्युत उपकेंद्र व पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करके तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने उप केंद्र के रखरखाव, अभिलेखों, मशीनों का भी निरीक्षण किया। जहां रजिस्टर पर दर्ज होने वाली ट्रिपिंग और कटौती को भी देखा। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी। मंत्री ने कंप्लेंट करने वाले लोगों को फोन करके पूछा कि कंप्लेन सही हुआ या नहीं, वहां मौजूद उपभोक्ताओं से भी बिजली आपूर्ति के संबंध में बातचीत किया तथा किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति में लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई बिजली से संबंधित समस्या ना हो यह सभी अधिकारी को निश्चित करें। उन्होंने कहा कि  जर्जर हो चुके तारों को बदलने तथा  काफी समय से लगे  ट्रांसफार्मर को  मरम्मत  व सर्विसिंग करके  दुरुस्त रखा जाए। इस मौके पर मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज, एक्सईएन प्रसून त्यागी, विद्युत उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण भारतीय, अवर अभियंता सूरज प्रसाद सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे