Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर सहित प्रमुख स्टेशनों का मंडल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व जीएम लखनऊ ने किया ऑडिट निरीक्षण



जीएम रेलवे के आने की भनक लगते ही स्टेशनों पर दिखी साफ सफाई की व्यवस्था चौकस वर्षों से जमे कचरे किए गए साफ 

पं. बी के तिवारी

गोंडा।संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को लेकर पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने आज मुख्यालय से आए अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, व मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बस्ती-गोण्डा रेल खण्ड के मध्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा ऑडिट निरीक्षण किया।महाप्रबंधक ने मसकनवा-लखपतनगर स्टेशनों के मध्य एल.एच.एस. सं 238 तथा लखपतनगर -मनकापुर स्टेशन के मध्य नॉन इन्टरलॉक समपार सं0 241 पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।         

महाप्रबंधक ने लखपतनगर-मनकापुर के मध्य इन्टरलॉक समपार सं0 243 के बूम लॉक की लाकिंग एवं हाईट गेजों के संस्थापन का गहनता से निरीक्षण किया तथा ऑन ड्यूटी गेटमैन से संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली का संरक्षा ज्ञान भी परखा। साथ महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण व आदित्य कुमार ने मनकापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,पैनल रुम तथा इंजीनियरिंग गैंग संख्या 19ए के कर्मियों की कार्यशीलता एवं संरक्षा की गहनता से जांच करते हुए ज्ञान को परखा। तथा अपने निरीक्षण के अन्त में गोण्डा जंकशन पंहुचते हुए पहुचने पर महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने गोण्डा स्टेशन स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, एवं शौचालय स्नानघर के सफाई का जायज़ा लेते हुए सफाई कर्मचारीयो को सख़्त हिदायत दी। तथा मौके पर विश्राम कर रहे लोको पायलट एव गार्ड से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।महाप्रबन्धक ने गोण्डा यार्ड में गुड्स ‘सिक लाइन’ मे हो रहे ‘रिपेयरिंग’ कार्य एवं दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान का निरीक्षण किया तथा आकस्मिक दुर्घटना के दौरान काम आने वाले उपकरणों को परखा इसके उपरांत महाप्रबन्धक ने उक्त अनुभागों में बीसीएन के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लेते हुए अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली।इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजिनियर ,वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरएस, मण्डल विद्युत इंजीनियर परिचालन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, एरिया मैनेजर गोंडा, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा ज्ञापन 

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक के मनकापुर आगमन एवं स्टेशन निरीक्षण के दौरान मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आरके नारद द्वारा 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बनारस बहराइच इंटरसिटी के पुनः संचालन, गोरखधाम, काठगोदाम और जम्मू तवी ट्रेनों मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मनकापुर आरक्षण खिड़की सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोलने के लिए,पश्चिमी छोर पर फुट ओवरब्रिज बनवाने के लिए, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मनकापुर ठहराव के लिए, सभी मनकापुर के प्लेटफार्म का छाजन बढ़ाने के लिए तथा बाहरी यात्रियों के सामानों के रखरखाव के लिए स्टेशन पर की रूम की स्थापना कराने का सुझाव महाप्रबंधक को दिया। मौके पर मंगल दल के बृजलाल चौहान, संदीप चौहान, रामबाबू, सीताराम मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।महाप्रबंधक ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे