जिला महिला अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज, दबंग दे रहे धमकी
ए आर उस्मानी
गोण्डा। ज़मीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक गर्भवती महिला को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसे न सिर्फ गंभीर चोटें आईं बल्कि आरोप है कि पिटाई से उसका गर्भपात भी हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला महिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना मोतीगंज थाना की कहोबा चौकी क्षेत्र के बिरवा बभनी गांव का है। यहां की रहने वाली सोनम पत्नी राकेश ने पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि 27 जून को शाम करीब 6 बजे जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही पप्पू, श्रवण कुमार पुत्रगण शोभाराम व शिवनंदन पुत्र पल्लर आदि उसके घर पहुंचे और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। महिला सोनम का आरोप है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो विपक्षियों ने उसे लाठी-डंडे से बेरहमी से मारापीटा। उसे बचाने के लिए जब सास दयावती व ससुर रामपाल पहुंचे तो विपक्षियों ने उन्हें भी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा।
शोर करने पर तमाम लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराए। इतना ही नहीं, आरोप है कि विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित महिला सोनम का कहना है कि वह पांच माह की गर्भवती थी। दबंग विपक्षियों की पिटाई के दौरान उसके पेड़ू पर चोट लगी थी जिससे दूसरे दिन उसका गर्भपात हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया जहां से इलाज चल रहा है।
इस संबंध में मोतीगंज पुलिस का कहना है कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा तरमीम की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ