फराज अंसारी
बहराइच। बहराइच महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित तमाचपुर के मौजूदा प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ दीवार ढहाने बाद जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना राम गांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहल्ला किला निवासी रामअवतार पुत्र लक्षीराम की तमाचपुर में जमीन स्थित है। शुक्रवार को थाना राम गांव में एक लिखित शिकायत पत्र देते हुए रामअवतार ने तमाचपुर के ग्राम प्रधान अशोक कुमार उनके भाई वंशराज उर्फ़ लल्लू व प्रधान के भतीजे अमन व रमन के खिलाफ तहरीर दिया की सुबह 4 से 6 बजे के बीच आरोपी ग्राम प्रधान अशोक कुमार, वंशराज अमन व रमन ने उनकी जमीन पर बने टीन शेड की दीवार गिरा दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने व उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व में भी उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोपियों ने प्रयास किया था। जिसको लेकर उसने न्यायालय में एक वाद भी दायर किया है। जिसमें कोर्ट ने स्थगन आदेश पारित किया है। कोर्ट स्टे के बावजूद आरोपियों ने उसकी जमीन पर बने टीन शेड की दीवारों को ढहा दिया है। इस मामले में राम गांव पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
7607497154
जवाब देंहटाएं