रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: मनकापुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार के रात उप निरीक्षक बलिराम सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि झिलाही बाजार के पास पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा। पुलिस को देखकर भागने के कारण पुलिस को शक हो गया, और उसे रोककर जामा तलाशी लिया गया।
इस दौरान युवक के पास 1150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक से मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस से संबंधित कागजात मांगने पर दिखा नहीं सका। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर युवक ने चोरी की बाइक होना बताया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो० रईस पुत्र मो० सलीम जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र के लालापुरवा मौजा अकबरपुर बताया जबकि जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज का स्थाई निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल और 1150 ग्राम गांजा बरामद कर जेल रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ