कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। पुरूषोत्तम माह के पहले सोमवार को देवाधिदेव बाबा घुइसरनाथ की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड अलसुबह से देर शाम तक उमडी दिखी। वहीं कांवड़िया श्रद्धालुओं को भी शिवभक्ति में उत्साह के संगम मे गोते लगाते देखा गया। श्रद्धालुओं ने गंगा सागर तथा आदिगंगा सई में भी स्नान पूजन कर सुबह भगवान सूर्य को पुरूषोत्तम माह की आस्था का अर्घ समर्पित किया।
लालगंज तहसील के बाबा घुइसरनाथ धाम में पुरूषोत्तम माह के पहले सोमवार को पूरा धाम भगवान भोलेनाथ की आस्था में डुबकी लगाता दिखा। सुबह मंदिर का पट खुला तो बाबा के दर्शन को बेताब भक्त मंदिर की चमचमाती सीढ़ियों का मत्था टेकते गर्भगृह में दर्शन को लालायित हो उठे दिखे। कांवड़िया श्रद्धालुओं ने भी पवित्र गंगा जल के साथ धाम पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने भी देवाधिदेव महादेव को रोली चंदन का श्रीअभिषेक किया। बाबा धाम में चारो तरफ हर हर महादेव तथा बोल बम के जयकारे से वातावरण पूरी तरह शिवमय बना दिखा। वहीं बाबा धाम परिसर में जगह जगह महिला श्रद्धालु पूड़ी हलुवा का बाबा को भोग लगाते सामूहिक प्रसाद भोज का भी आयोजन करने में तल्लीन देखी गयी। शिव आराधना के विशेष दिन होने को लेकर मंदिर तथा परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गयी। धाम के चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने फोर्स के साथ शांति व्यवस्था की कमान खुद संभाल रखी थी। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से महन्त मयंक भाल गिरि, पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी, लाल बृजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र भी श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन में सहयोग करते दिखे। क्षेत्र के हरनाहर बाजार, जलेसरगंज आदि स्थानों पर भी कांवडिया श्रद्धालुओं के जलपान तथा भण्डारे का श्रद्धालुओं ने आयोजन किया। वहीं अधिमास के सोमवार को लेकर सई पार बूढ़ेश्वर नाथ तथा लालगंज के शिव मंदिरों व अंचल के धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन में समागम दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ