Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज पुलिस में पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज



ज्ञान प्रकाश 

 करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली अंतर्गत ग्राम गुरसडी निवासी हरिश्चंद की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कुन्न, सुमन निवासी ग्राम गुरसडी, बिहारी निवासी ग्राम धनवा, ननके निषाद निवासी ग्राम फतेहपुर व संतोष निवासी अज्ञात का नाम सामिल है। आरोप है की वर्ष 1998 में उसने गांव के ही निवासी कुन्न से 1512 वर्ग फुट व 1219 वर्ग फिट भूमि 200 प्रति वर्ष किराए पर 99 वर्ष का रजिस्टर्ड पट्टा लिया था। उसी समय उसे कब्जा भी मिल गया था तब से वह उस पर काबिज चला आ रहा था। 14/ 12/ 2022 को सुमन पत्नी छोटकऊ ने अन्य आरोपियों की मदद से कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाकर कुन्न से बैनामा करवा लिया। और 10/5/ 2023 को लोग पहुंचे और गाली देते हुए प्लॉट खाली कराने का प्रयास करने लगे। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे