Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

असफल होना अपराध नहीं है लेकिन प्रयास ना करना अपराध है: सांसद बृजभूषण शरण सिंह



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।असफल होना अपराध नहीं है लेकिन प्रयास ना करना अपराध है हर बच्चों से उनके माता पिता को उम्मीद होती है जो बच्चा लक्ष्य का निर्धारण कर प्रयास करता है वह बेहतर जीवन की तरफ कदम बढ़ाता है । उक्त विचार भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में जनपद के प्रत्येक विद्यालय के टाप 10बच्चो को सम्मानित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को व्यक्त किया।


कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में जनपद के होनहार प्रत्येक विद्यालय के टाप 10बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को अपने बेहतर जीवन के एक लक्ष्य निर्धारित कर काम करना चाहिए जिंदगी में हमेशा पाज़िटिव शुरुआत करना चाहिए निगेटिव नहीं सोचना चाहिए उन्होंने सफलता का मूलमंत्र देकर बताया कि असफल होना अपराध नहीं है लेकिन प्रयास ना करना अपराध है गरीब पैदा होना अपराध नहीं है पर गरीब मर जाना गलत है सभी बच्चों के अभिभावकों का बच्चों से आशा होती है अभिभावकों की आशा को मजबूत बनाये शिक्षित व्यक्ति का शोषण कोई नहीं कर सकता है।इस मौके पर ब्लाक के पं बृजभूषण मिश्र स्मारक इंटर कालेज सहित जनपद के करीब 6000 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गयाl इस मौके डा अजय मिश्रा डा नवीन सिंह पर संत जगद्गुरु दिनेशा चार्य बलराम दास आशुतोष अनिलदास ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह पंकज सिंह राजेश तिवारी सूर्यनरायण मिश्रा महेन्द्र सिंह नवीन सिंह बब्बू ओझा सुल्तान सिंह धर्मेंद्र पांडेय शशिभूषण पांडेय प्रभात तिवारी डा गौरव श्रीवास्तव डा जितेंद्र झा सुधीर। यादव अंशिका पांडेय यश पांडेय विक्रांत कन्हैया चौबे सांसद मीडिया प्रभारी शान कश्यप सहित तमाम लोग मौजूद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे