पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के महंगूपुर बखिरा गांव के दलित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है नहीं हो रही है कोई सुनवाई दबंग कर रहे हैं परेशान।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के महंगूपुर बखिरा गांव रहने वाले दलित रामदीन पुत्र बिहारी ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है दी शिकायती पत्र में रामदीन ने बताया कि गांव के दबंग गंगा प्रसाद तिवारी व उनके परिजन हमारे घर के पास लगे बिजली के खंभे से चोरी से लाइन जोड़कर पानी चलाने जा रहे थे जब उसने रोका तो दबंगों ने मिलकर रामदीन की पिटाई करने लगे। जब इस घटना के दौरान हुए शोर-शराबा करने से उसके बेटी और परिजन भी बचाने दौड़े तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दिया तथा सभी गंभीर रूप से घायल हुए इस घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर दबंग अभी भी खुले में घुम रहे हैं और दबंगई दिखा रहे हैं स्थानीय पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई ना होने से रामदीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है उसे न्याय मिलने का आश्वासन मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ