Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कूट रचित तरीके से आधार कार्ड एडिट करवाकर वृद्धा पेंशन लेने का लगाया बड़ा आरोप



 निशी तिवारी

करनैलगंज(गोण्डा) सरकार द्वारा बुढ़ापे की लाठी के रूप में बुजुर्गो को दिए जाने वाले वृद्धावस्था पेंशन योजना मे धांधली का बड़ा आरोप सामने आया है। कम उम्र के लोगों के आधार कार्ड में हेराफेरी करते हुए वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से शपथ पत्र के साथ हुई है। मामला करनैलगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडयेचौरा से जुड़ा है। यहां के निवासी ओमप्रकाश मिश्र पुत्र गोकरननाथ ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तथा खंड विकास अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बड़ा आरोप लगाया है। दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा 36 लोगों का वृद्धा पेंशन कूट रचित तरीके से आधार कार्ड एडिट करवा के उम्र बढ़ाकर वृद्धा पेंशन बनवाई गयी है। पेंशन बनवाने के लिए प्रति लाभार्थी से 3 हजार भी लेने का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। ओम प्रकाश मिश्रा ने अधिकारियों  से टीम गठित कर सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने तथा गलत तरीके से सरकारी पैसा ले रहे लोगों से सरकारी धनराशि का रिकवरी करने व आरोपियों के ऊपर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने बताया की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे