संजय कुमार यादव
बभनजोत (गोंडा) रविवार को कैंप कार्यालय भोपतपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की संचालन कर रहे जिला महासचिव लवकुश कुमार ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 3 दिन के भीतर सरकार अपने वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली नहीं देती तो समय निर्धारित करके 15 दिनों के भीतर तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र मसकनवा का घेराव किया जाएगा। सहित जिले के कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने से पहले सरकार ने वादा किया था की इस बार सरकार बनते गई सभी मवेशियों को गौशालाओं के कर दिया जाएगा जिससे किसानों को इन मवेशियों से दिक्कत नही होगी। साथ ही सरकार ने कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की थी जो की अब तक किसानों को नही मिला जिसको लेकर जल्दी ही यूनिया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बैठक में अखिलेश यादव, विनोद वर्मा, शिव कुमार वर्मा, दिलीप यादव, रवि पटेल, रोहित वर्मा, रक्षा राम, भोला पांडे , कैलाश यादव, संदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, दिनेश यादव, कप्तान चौधरी, लव कुश, राजेश चौधरी, शुभम वर्मा, अरविंद कुमार, अर्जुन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ